Breaking News

*कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने पुलिस कर्मी पर जबरन मारपीट के लगाए आरोप*

*कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने पुलिस कर्मी पर जबरन मारपीट के लगाए आरोप*

_थाने में बुलाकर बिना किसी कारण के पुलिस कर्मी ने प्रेमलाल केवट व उमेश कुमार चौधरी से गाली गलौज करते हुए की मारपीट, कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संतोष कुमार केवट ने लगाए जबरन मारपीट व अभद्रता के आरोप_
संतोष चौरसिया
कोतमा रामनगर/ अनूपपुर जिले के रामनगर थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी के द्वारा दो व्यक्तियों पर जबरन मारपीट करने व गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संतोष कुमार केवट ने शिकायत की है कि प्रेमलाल केवट पिता मिहू लाल केवट और उमेश चौधरी पिता भैया लाल चौधरी निवासी ग्राम खोडरी नम्बर 2 के साथ थाना रामनगर में पदस्थ सिपाही अमित पटेल के द्वारा थाने में बिना किसी कारण के गंभीर मारपीट करने एवं अभद्र गालियां दी गई हैं,जिससे कि पीड़ित के चेहरे व आंख में चोट भी आई है। संतोष कुमार ने बताया कि दिनांक 07/01/2021 को थाना रामनगर में पदस्थ एस आई श्री बागड़े ने शाम 4 बजे प्रेमलाल केवट व उमेश चौधरी को तत्काल थाने में बुलाया, जिससे दोनों व्यक्ति बिना किसी को बताए तत्काल थाने चले गए।थाने में पहुंचते ही रामनगर थाने में ही पदस्थ सिपाही अमित पटेल द्वारा दोनों को गालियाँ देते हुए मारपीट शुरू कर दिया गया।वह दोनों को आंख गाल एवं कान के पास लगातार मारता रहा। प्रेमलाल केवट ने बताया कि वह पांच बार नीचे गिर पड़ा और उठा लेकिन वह मारता रहा। उसके कान में दर्द भी है और आंख में पुतली में खून उतर आया है।पुलिस की इस प्रकार की दादागिरी के विरुद्ध उचित कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर संतोष कुमार ने कार्यवाही की मांग की है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button