अनूपपुर

एक दिवसीय स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला सम्पन्न

अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र जिला अनूपपुर विकास खंड जैतहरी द्वारा आयोजित की गई एक दिवसीय स्थानीय आवश्यकता आधारित मुद्दों विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन नेहरू युवा केंद्र अनूपपुर विकासखंड जैतहरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र के आर.आर. सिंह की उपस्थिति में एक दिवसीय स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में किया गया। स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से नशा मुक्ति साइबर जागरूकता औषधि खेती के लाभ व सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भूमिका पर युवा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजक नेहरू युवा केंद्र विकासखंड जैतहरी में पदस्थ एनवाईवी कुलदीप गुप्ता और दिनेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button