छत्तीसगढ़

वन स्थायी समिति की पहली समीक्षा बैठक सम्पन्न, सभापति ने दिए निर्देश

रिपोर्टर @ भानु प्रताप साहू

बलौदाबाजार। मंगलवार को वन स्थायी समिति की पहली समीक्षा बैठक सभापति भूपेंद्र विक्रांत साहू की अध्यक्षता में वन मंडल बलौदाबाजार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम बैठक में वन मंडल अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली गई। इसके बाद वन अधिकार के तहत वन विभाग द्वारा किये गए पट्टे वितरण की जानकारी ली गई। बैठक के दौरान वन सभापति श्री साहू ने वन विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही वन कार्यो को पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्यरूप से वन स्थाई समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र विक्रांत साहू, सचिव आलोक तिवारी, सदस्य गोरे लाल साहू, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एल के साहू, सोनाखान परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद सिंह, जिला सदस्य भुनेश्वरी वर्मा, संत कुमारी बरिहा, ईश्वर सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button