अनूपपुर। जिला मुख्यालय में सामाजिक संस्था सर्वजन के संचालक समाजसेवी पुष्पा पटेल 2014 से एक सामाजिक संस्थान चला रही है इसमें कितने लोगों को फ्री में पार्लर सिखाएं उनका सपना है हर महिला को सेल्फ डिपेंड बनाना बिजनेस क्षेत्र में आगे लाना स्वास्थ्य कैसे रहे। शिक्षा के क्षेत्र में काम करना उनका सपना है कि उनकी बहन रोजगार करके जैसे अचार पापड़ चमनपरास मसाला यह सब लॉन्चिंग करके और रोजगार पा सकती हैं पुष्पा पटेल का कहना है की सरकार बेहतर से बेहतर कर रही है मगर हमारा भी कर्तव्य है देश के नागरिक होने का कि हम विदेशी चीज को हटाकर स्वदेशी चीजें बनाएं और अपने देश का विकास में योगदान करें। अपने प्रयासों से समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं नारी उत्पीड़न नहीं होने दे। और सभी नारी को शिक्षा संस्कार बहुत जरूरी है। मुस्कान वर्मा, कुलवंत सिंह, उषा केवट, कांति केवट, गणेश केवट ये सभी उपस्थित थें।