जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने किया प्रदेश प्रभारी का भव्य स्वागत
रिपोर्टर संजीत सोनवानी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक एवं राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल का प्रथम अनूपपुर जिला आगमन पर अमरकंटक से लेकर के अनूपपुर जिला मुख्यालय तक ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्वागत की इस कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के अमरकंटक तिराहा में जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मुकुल वासनिक का भव्य स्वागत किया। कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किए गए स्वागत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश सिंह आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमाकांत वीके पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विशाल लाल कुल्हाड़ मनोज मिश्रा एवं अनूपपुर विधानसभा के अंतर्गत सभी मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों द्वारा माला पहनाकर के स्वागत किया। मुकुल वासनिक से मिलकर सभी पदाधिकारी अनूपपुर जिले संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा किया इसके बाद सर लगन पैलेस में कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी द्वारा महामाला पहना कर के प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया।



