
राजनगर। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा पत्र क्रमांक 1125 के माध्यम से अनूपपुर कलेक्टर को एनएच सड़क क्रमांक 43 के निर्माण में प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा दिलाने की बात कही गई थी। जिस को संज्ञान में लेते अनूपपुर अपर कलेक्टर ने मुआवजा राशि वितरण हेतु कोतमा एसडीएम को शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती सिंह के पत्र का हवाला देते हुए अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसें ग्राम पंचायत डोला के कई भू-स्वामी की भूमि नेशनल हाईवे 43 के निर्माण में अग्रज कर ली गई थी लेकिन उन्हें मुआवजा आज तक प्रदान नहीं किया गया जिसकी शिकायत भू-स्वामियों द्वारा सांसद महोदय के समक्ष की गई थी जिसको देखते हुए अनूपपुर कलेक्टर एसडीएम कोतमा को तत्काल प्रभावितों को मुआवजा दिलाने का आदेश किया है। अब देखना यह है कि क्या शहडोल संसद की पहल एवं अनूपपुर कलेक्टर का आदेश प्रभावितों को मुआवजा दिला पाती है या फिर यह आदेश भी लाल फाइल में दबकर रह जाएगी और फिर ग्रामवासी अपने जमीन की मुआवजा के लिए दर-दर भटकने पर बेबस होंगे।