अनूपपुर

बूथ विजय संकल्प अभियान का हुआ समापन

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। राजनगर मंडल के बूथ विजय संकल्प अभियान का समापन अभिनंदन भवन राजनगर में किया गया। जहां पर बूथ विजय संकल्प अभियान कोतमा विधानसभा के संयोजक हनुमान गर्ग, जिला अध्यक्ष रामदास पूरी, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता आधाराम वैश्य, गजेंद्र सिंह सिकरवार, लवकुश शुक्ला, अजय शुक्ला, बृजमोहन सिंह, रामनरेश गर्ग, राजेंद्र त्रिपाठी, सुरेश गौतम, अमृतलाल केवट, धर्मेंद्र सिंह, राजू जायसवाल, सुनीता सिंह उपस्थिति थे। जिनके उपस्थिति में बूथ विजय संकल्प अभियान का समापन किया गया। जिसका उद्घाटन भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आज के समय में यदि बूथ मजबूत है तो हम भाजपा के कार्यकर्ता मजबूत है इसलिए हम सभी को अपने अपने बूथ पर विशेष ध्यान देना है बूथ के अध्यक्षों एवं उनकी समिति ईमानदारी से कार्य करती है तो हम आपको विश्वास दिलाता है कि भाजपा को कोई भी नहीं हरा सकता है क्योंकि किसी भी चुनाव में बूथ अध्यक्ष एवं प्रभारी की भूमिका सराहनीय रहती है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य करना होगा जिससे आने वाले आगामी चुनाव में हम कोतमा विधानसभा की सीट बीजेपी के नाम सुरक्षित करा सकेंगे। इस अवसर पर मंडल महामंत्री कमलेश चतुर्वेदी, युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष सोनू कनौजिया, महामंत्री सचिन द्विवेदी, ओए सच्चिदानंद सिंह, तेज बहादुर कुशवाहा, अखंड प्रताप सिंह, मनीष शुक्ला, गिरजा विश्वकर्मा, महेश जेठानी, संगीता सोनी, ऋषिकेश चटर्जी, सुनील जैन, सतीश केसरवानी, मनीष सिंह सहित भाजपा मंडल राजनगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button