अनूपपुर

नवोदय विद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषितर : अब्बल छात्रों को किया गया सम्मानित

रिपोर्टर श्रवण उपाध्‍याय

अमरकंटक। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में वार्षिक ऑनलाइन मोड से हुई परीक्षा के परिणाम सीबीएसई के दिशा निर्देशानुसार घोषित किए गए जिसमें कक्षा 8 वी के छात्र अर्जुन त्रिपाठी एवं नंदिनी सिंह का प्रदर्शन सबसे उत्तम रहा दोनों ने कुल 96.33 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय टापर रहे कक्षा 6 वी दीपाली तिवारी प्रथम श्रीशराफ द्वितीय एवं रामकृष्ण यादव तृतीय रहे कक्षा 7 वी में सत्यम मिश्रा प्रथम, भव्या दत्त द्वितीय, चंद विजय सिंह तृतीय रहे, कक्षा 8 अर्जुन त्रिपाठी एवं नंदिनी सिंह प्रथम, सीमा पनिका द्वितीय, अरजीता श्रीवास्तव तृतीय रही कक्षा 9 वी में अनुराधा कुमारी प्रथम, श्रेया सिंह द्वितीय, शिवांश उरमलिया तृतीय, कक्षा 11वी में श्रुति श्रीवास्तव प्रथम, अदिता सौरभ सिंह द्वितीय एवं अक्षत त्रिपाठी तृतीय रहे। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कविता सिंह ने समस्त परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं टॉपर विद्यार्थियो को बधाई दी एवं प्रशस्ति पत्र एवं मैंडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के उप प्राचार्य डॉ ए के शुक्ला ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच द्वारा् प्रोत्साहित किया। परीक्षा परिणाम परीक्षा प्रभारी डी.डी. एस. सेंगर के द्वारा घोषित किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री दास ने किया।इस अवसर पर समस्त उत्कृष्ट विद्यार्थी के अभिभावक उपस्थित रहे उनका स्वागत विद्यालय के मधुर वाणी ग्रुप द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। उत्कृष्ट विद्यार्थी ने अपना अनुभव शेयर किया इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button