
अनूपपुर। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से पूरे जिले में कोरोना वालेंटियर्स अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जन अभियान परिषद के माध्यम से पंजीकृत स्वेच्छिक वालेंटियर्स द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है एवं जागरूकता नारों से दीवाल लेखन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है एवं लोगों को वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दुकानों के आगे गोला लगाने का कार्य, मास्क न लगाने वालों को टोकने जैसे कार्य भी प्राथमिकता से स्वेच्छिक भाव से किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के आह्वान पर अब तक 85 हजार वालेंटियर्स पूरे प्रदेश में जन अभियान परिषद के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा चुके है, जिन्हें जल्द ही प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही इन्हें परिचय पत्र व अन्य सुविधाएं फ्रन्ट लाइन वर्कर की तरह प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने बताया कि अभी स्वेच्छिक भाव से स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं तथा जल्द ही वर्चुअल प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं प्राप्त होने के बाद ये सभी नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। कोतमा में इस संबंध में एक दिन की कार्यशाला आयोजित भी की जा चुकी है। जल्द ही अन्य विकासखण्ड में भी कार्यषालाओं का आयोजन होगा। मैं कोरोना वालेंटियर अभियान जनता का अभियान है, जो जहाँ है, वहीं से जनजागरूकता हेतु प्रयास करें। लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, आस पास में स्वच्छता रखें, घर से निकलने पर मास्क लगाकर रखें, हाथ बार बार साबुन से धोते रहे तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवाएं, ऐसे प्रयास सभी को मिलजुलकर करना चाहिए।