छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी घोषितःप्रदेश सचिव बने व्यंकटेश

मनेंद्रगढ़। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी कोको ने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए कोरिया जिले से व्यंकटेश सिह को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। न्यायाधीश की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखने वाले वेंकटेश सिंह वर्तमान में जवाहर बालमंच युवा कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक के पद पर कार्य कर रहे हैं, पार्टी के प्रति समर्पण एवं उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए वेंकटेश को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। व्यंकटेश ने इस नियुक्ति के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी संतोष गोलकुंडा, सह प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर सहित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button