ऑक्सिजन सिलेंडर तथा अन्य मेडिकल उपकरणों के लिए एसईसीएल ने दिए 25 लाख रुपए
बिलासपुर जिले के चिकित्सालयों में मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन ने किया था अनुरोध

बिलासपुर। कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सालयों में ऑक्सिजन सिलेंडरों की विशेष आवश्यकता आ रही है। एसईसीएल ने बिलासपुर जिले के अस्पतालों में ऑक्सिजन सिलेंडर सहित अन्य मेडिकल उपकरणों की तत्काल खरीद के लिए सीएसआर मद से 25 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उक्त राशि जिला प्रशासन को दी जा रही है। हाल में बिलासपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तथा औसतन एक हजार से अधिक मरीज प्रतिदिन संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस सम्बंध में जिला प्रशासन से प्राप्त अनुरोध अनुसार, जिले के चिकित्सालयों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या में वृद्धि के कारण कोरोना उपचार हेतु आवश्यक मेडिकल उपकरणों की कमी हो रही थी। कोविड अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था के लिए कोरबा जिले को सहायता घोषित एसईसीएल सीएसआर मद से गेवरा क्षेत्र के जरिए द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) की द्वितीय लहर की रोकथाम एवं ईलाज हेतु 25 लाख रु की वित्तीय सहायता जिला कलेक्टर, कोरबा को प्रदान किया गया है। 28 अप्रैल को गेवरा क्षेत्र के नोडल ऑफिसर (सीएसआर) डॉ. सुरेश चैधरी ने कार्यालय जिला कलेक्टरेट, कोरबा में उक्त राशि का चेक जमा कराया। गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस. के. मोहंती ने अवगत कराया की गेवरा क्षेत्र करोना वायरस की रोकथाम एवं ईलाज हेतु प्रतिबद्ध हैं, तथा यथा संभव जिला प्रशासन, कोरबा के साथ समन्वय एवं सहयोग के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन, कोरबा के दिशा-निर्देशानुसार गेवरा क्षेत्र द्वारा उक्त सीएसआर गतिविधियों के अतिरिक्त आसपास के 10 गाँवों में लगातार सेनेटाईजेशन एवं फोगिंग कार्य किया जा रहा हैं तथा साथ ही कोरबा जिले की कटघोरा तहसील हेतु जिला प्रशासन को एक एम्बुलेंस प्रदान की गयी है। एसईसीएल द्वारा प्रदत उक्त सहायता राशि से जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल इक्यूपमेंट उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।