3 घंटे में ही कसडोल पुलिस ने पकड़ा चोर, समान बरामद

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। शनिवार को प्रार्थी खगेंद्र कुमार साहू पिता मनहरण लाल साहू उम्र 45 वर्ष साकिन पारस नगर कसडोल ने थाना उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका इलेक्ट्रॉनिक दुकान ग्राम छरछेद मैं है प्रतिदिन की तरह रात्रि में दुकान बंद करके अपने घर कसडोल वापस आ गया था सुबह दुकान जाकर देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 20 /09 /2019 एवं 21 /09/ 2019 के दरमियानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा एक सिलिक पंखा की मोटर मुड़ी, वाइंडिंग मशीन एक नग बच्चा मोटर, 2 नग स्टैंड पंखा एवं अन्य सामान जुमला कीमती ₹10000 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 678 /2019 धारा 457, 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल द्वारा क्षेत्र में चोरी, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने का निर्देश प्राप्त हुआ है पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.आर .ठाकुर, निवेदिता पाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दीनबंधु उइके, सहायक उपनिरीक्षक बी.के. वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक एम.आर .बंजारे, प्रधान आरक्षक 56, आरक्षक 116, 267, 597 के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के मात्र 03 घंटे के अंदर आरोपी 01 छोटेलाल देवार पिता पुसवा देवार उम्र 35 वर्ष, 02 लकेश्वर देवार पिता बल्लू देवार उम्र 20 वर्ष साकिन देवार पारा छरछेद को संदेह के आधार पर बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर जुर्म कबूल करने पर मेमोरेंडम के आधार पर चोरी गई मशरुका को जप्त कर वाजाप्ता शुमार किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।