छत्तीसगढ़

मन का गढ़ है मनेन्द्रगढ़, गरीब और असहाय लोगों को मिल रहा निःशुल्क भोजन

सक्षम लोगों ने शुरू की पहल तो खिल उठे जरूरतमंदो के चेहरे

कोरिया। जिले का मनेंद्रगढ़ थाना इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां मात्र एक फोन करने भर से मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने पहले तो प्रेशर कुकर से भाप लेने की विधि से पूरे स्टाफ को कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया इसके बाद पूरे मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में निवासरत गरीब और असहाय लोगों को कोरोना काल में हो रही भोजन की समस्या को देखते हुए भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया की नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, जनप्रतिनिधियों, और आमजनों के सहयोग से ये काम शुरू हो पाया है। सभी बढ़कर इस पुनीत कार्य मे सहयोग कर रहे है जिसकी वजह से हम गरीब और भूखे लोगों को दोपहर और रात का भोजन पहुंचा पा रहे है। थाना प्रभारी सचिन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीन नंबर 7000929213, 7000542512, 7000103319 उपलब्ध कराए हैं। जिनसे बात करके कोई भी व्यक्ति किसी असहाय के लिए भोजन की जानकारी उपलब्ध करा सकता है उसके बाद थाना स्टाफ द्वारा कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए संबंधित व्यक्ति को उसके घर पर ही भोजन पहुंचा दिया जायेगा। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में थाना प्रभारी और आमजन, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों द्वारा की गई इस अनूठी पहल का समाज का हर एक वर्ग तारीफ कर रहा है साथ ही निशक्त गरीब और असहाय लोगों को संकट के समय मे घर बैठे भोजन प्राप्त हो जाने से उनके चेहरे खिल उठे हैं।

Related Articles

Back to top button