छत्तीसगढ़

जिलेभर में बीपीएल के नवीन राशनकार्ड वितरित, एपीएल कार्ड का वितरण जारी

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में काबिज होने के बाद प्रदेश के सभी हितग्राहियों का राशनकार्ड का नवीनीकरण कराया इसके साथ ही एपीएल कार्ड धारियों के भी नए राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए थे जिसमें बलौदाबाजार नगर पालिका अंतर्गत राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए एपीएल हेतु 1755 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें विभाग द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद 1400 आवेदन पात्र हुये जिसमे खाद्य विभाग द्वारा आज पीडीएफ जारी करने के बाद कल से नवीन राशनकार्ड का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही नपा से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएल कार्ड के लिए 4233 आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें जांच के बाद 3777 आवेदन स्वीकार किया गया। जिसमें अभी तक नपा द्वारा 3600 राशनकार्ड हितग्राहियों को वितरण किया जा चुका है इसके साथ ही बकाया राशनकार्ड के लिए हितग्राही लेने नही पहुंच रहे है। जिले के भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा की नवीन राशनकार्ड बनने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही अभी तक एपीएल परिवारों तक राशनकार्ड नही पहुचने के कारण कई हितग्राहियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नपा लवन की यह है स्थित
नगर पंचायत लवन से मिली जानकारी के अनुसार नपा के 15 वार्डो में कैम्प के माध्यम से एपीएल में 250 आवेदन और बीपीएल में 2106 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2000 बीपीएल हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड बांटा जा चुका है एवं वरिष्ठ कार्यालय से एपीएल राशनकार्ड की पीडीएफ कॉपी नही मिलने के कारण अभी बांटा नही गया है।
यह है कसडोल की स्थित
नपा कसडोल से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ नगर पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डो से एपीएल में 850 फॉर्म प्राप्त हुए थे साथ ही बीपीएल में 2200 आवेदन मिले थे जिसमें नपा द्वारा अलग-अलग कैम्प लगाकर अभी तक 2200 बीपीएल कार्ड में 2000 हितग्राहियों को राशनकार्ड बांटा जा चुका है। साथ ही शेष राशनकार्ड हितग्राही नही मिलने के कारण पेंडिंग पड़ा हुआ है। इसके साथ ही एपीएल राशन कार्ड शनिवार को कसडोल के सेक्टर 2 में कैम्प लगाकर 500 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड बांटा गया। कसडोल नपा के अध्यक्ष योगेश बंजारे ने कहा कि नवागत सरकार की नवीनीकरण राशनकार्ड योजना निश्चित तौर पर लोगो के लिए सहूलियत सिद्ध हो रहे है अब बीपीएल के साथ एपीएल परिवारो को भी कांग्रेस की सरकार राशन देगी। जिससे कई हितग्राहियों को इससे फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button