अनूपपुर

राजनगर, डोला एवं डूमरकछार नगरीय क्षेत्र में लकड़ी की व्यवस्था न.पा. संभालेंगी

अनूपपुर। अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा ने कोरोना संकटकाल में राजनगर, डोला एवं डूमरकछार नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी की मांग के अनुसार लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को अनुविभागीय अधिकारी (वन) कोतमा से कहा है। इसका भुगतान नगरपालिका राजनगर/डोला/डूमरकछार द्वारा किया जाएगा। अनुविभागीय दंडाधिकारी ने उचित स्टाक के संबंध में उन्हें व्यतिगत रूप से अवगत कराने को अनुविभागीय अधिकारी (वन) से कहा है।

Related Articles

Back to top button