पूर्व विधायक और युकां कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

देश के वीर सपूतों को भावपूर्ण नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
राजनगर कॉलरी। चीन सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसे पूरे देश में आक्रोश एवं गुस्सा है जहां जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वही राजनगर कोयलांचल में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया। जहां युवा कांग्रेस कमेटी कोतमा के विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह यादव के नेतृत्व में युवा साथियों के साथ राजनगर बस स्टैंड से भगतसिंह चैक तक फ्लैग मार्च निकाल कर शरहद में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को भावपूर्ण नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं राजनगर के ह्रदय स्थल भगत सिंह चैक में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और आमजनों से चीनी समानो का बहिष्कार करने की अपील की गई। इस अवसर पर कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री जे.पी. श्रीवास्तव, पूर्व संगठन मंत्री अजय सिंह, युवा साथियों के मार्गदर्शक युवाओं में जोश भरने वाले युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान, संतोष, अमित सेन गुप्ता, युवा कांग्रेस राजनगर नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रशांत मिश्रा, आलोक सिंह, जितेंद्र पनिका, पंकज विश्वकर्मा, अरविंद यादव, अजय पनिका, सिद्धार्थ पटेल, राहुल, जयप्रकाश पांडे, राजन सिंह राजपूत, मनोज चंदेल, रोबिन सिंह, सनी सिंह, अनिकेत पिंटू, जागेश्वर, वेद, सिवसंकर चतुर्वेदी, फर्शराम चौधरी के साथ युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं मीडिया में मनोज सिंह, समर बहादुर सिंह सहित आमजन उपस्थित थे।