भालूमाडाॅ में पदस्थ उप निरीक्षक के स्थानांतरण उपरांत कोतमा काॅलरी मे किया गया सम्मान समारोह
रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। जमुना कोतमा थाना भालूमाडाॅ में पदस्थ उप निरीक्षक का स्थानांतरण सीधी जिले के लिए होने के पश्चात 2 जुलाई 2021 के दोपहर लगभग 1 बजे कोतमा कालरी गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल की उपस्थिति में उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर थाना भालूमाडाॅ के सभी पुलिस कर्मचारी अधिकारी एवं क्षेत्र के मीडिया कर्मचारी उपस्थित रहे सभी लोगों ने उनका सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने कहा कि विवेक द्विवेदी एक बेहतर अधिकारी के तौर पर हम सभी के बीच काम किया और वह आगे भी बेहतर कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा है एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल ने कहा उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी काफी मेहनत करने वाले देती हैं और इनके अंदर काम करने की एक ललक है एसडीओपी ने उप निरीक्षक को कहां कि पुलिस विभाग में ज्यादा से ज्यादा मामलों को सुलझाने जाने का प्रयास करें उसमें पीड़ित पक्ष को भी एक बड़ी राहत मिलती है और अपनी कारवाही मैं भी संतोष मिलता है सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला, सलीम खान, प्रमोद वर्मा, सूर्यभान सिंह, के.के. तिवारी, स्वदेश सिंह, चक्रधर तिवारी, बिश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह, जितेंद्र खलखो, मनोज नामदेव, कपिल सपन बृजेश सिंह, बी एल मरावी, सरिता लकरा, विनोद द्विवेदी, अभिषेक चौहान, संजय वर्मा, दिनेश पाटील, संजय वर्मा, महिला आरक्षक कविता अंजलि तथा न्यायालय के डीपीओ तिवारी एवं अग्रवाल के साथ शासकीय अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह तथा पत्रकारो में संतोष चौरसिया, सुरेश शर्मा, राजेश सिंह, दिवाकर विश्वकर्मा, हिमांशु पासी, मदन चौधरी, गुलाब रजक आदि उपस्थित रहे।