अनूपपुर

अचानक आई आंधी तूफान से कई लोगों के घरों से उड़े छप्पर काफी हुआ नुकसान

रामनगर। 19 मई की शाम अचानक आई आंधी तूफान व पानी से डोला वार्ड नं 10 में कई लोगों के छप्पर उड़े व अन्य कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था पूरी रात ठप रही। 19 मई को शाम लगभग 6 बजे अचानक मौसम में बदलाव आने से तेज आंधी तूफान गरज के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण तेज आंधी तूफान के कारण नगर परिषद डोला क्षेत्र के कई वार्डों में रात भर बिजली ठप रही।
आधी तूफान से कई लोगों का हुआ भारी नुकसान
तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों के छप्पर एवं टीन उड़ कर फेंका गए वहीं बिजली के तार टूटने एवं बिजली के पोल टूटने के कारण लाइट भी बंद हो गई जीप इस संबंध में विद्युत विभाग से जानकरी लेने पर बताया गया कि जगह-जगह बिजली के तार एवं पेड़ टूटने के कारण पूरी रात बिजली नहीं आ पाई थी पूरी रात मेंटेनेंस का कार्य किया गया तब जाकर बिजली का कार्य पूर्ण कर सप्लाई चालू की गई हैं वही निवासी मोहन सिंह, भुरा कैवर्त, राहूल सिंह बघेल, एवं अन्य लोगों ने बताया कि मेरे घर के सामने के मकान के सीट उड़कर पीछे बने कमरों का एवं गैलरी का पूरा सीट आधी तूफान से उड़कर पीछे बने अन्य कमरों में गिरे जिनसे छप्पर टूट गया काफी नुकसान हुआ व बारिश का पूरा पानी घरों के अंदर भर गया रात भर खराब मौसम होने के कारण पूरी रात जागना पड़ा।
इनका कहना है
हम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है आगे की कार्यवाही की जा रही है रामबदन चैधरी पटवारी राजस्व निरीक्षक नगर परिषद डोला।

Related Articles

Back to top button