Breaking News

संतोष चौरसिया

*युवा*कांग्रेस*ने*अपने*नेता*राहुल*गांधी*का*जन्मदिन*कोरोना*न्याय*किट*वितरण*कर*मनाया*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा आपको बता दें कि राहुल गांधी का 19 जून को जन्मदिन है। यूथ कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की सोच के मुताबिक देशभर में जरूरतमंदों को कोरोना न्याय किट बांटा जाएगा। जिसमें राशन सामग्री समेत कोरोना से बचाव की रिलीफ किट शामिल होगी।
इसी क्रम में ज़िला युवा कांग्रेस अनूपपुर के जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के निर्देशन में अनूपपुर ज़िले के तीनों विधानसभा अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सैकड़ो जरूरतमंदों को न्याय किट अंतर्गत राशन, मास्क, सेनेटाइजर तथा विटामिन सी की टेबलेट वितरण कर, कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दी। युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष गुडडू चौहान के ने बताया कि उनके संगठन के कार्यकर्ता हर जरूरतमंद तक यह किट पहुंचाने का प्रयास करेंगे, इस किट में राशन के अलावा मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और विटामिन सी की गोलियां होंगी. श्री चौहान ने कहा कि “कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की हम हर संभव मदद कर रहे हैं. राहुल गांधी का जन्मदिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है और इस मौके पर हम गरीबों तक मदद पहुंचाएंगे जिसे ‘कोरोना न्याय किट’ नाम दिया गया है।
वही विगत दिनों युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डु चौहान के नेतृत्व ही पूरे जिले कार्यक्रम आयोजित कर न्याय स्कीम के तहत मांग कि गई थी केंद्र सरकार 6 महीनों तक हर परिवार को 7,500 रुपये भत्ता दे. मनरेगा के तहत हर व्यक्ति को 200 दिनों का काम दिया जाए। सीधे वित्तीय सहायता के तौर पर लोगों की नौकरियां बचाई जाएं, जिससे इस भीषण महामारी में लोग भुखमरी से बच सके

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button