छत्तीसगढ़

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्षो की वर्चुलल बैठक सम्पन्न

मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षो की वर्चुवल बैठक 11 जून को शाम 4 बजे प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस वर्चुवल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ने सभी जिला अध्यक्षो का परिचय लिया उसके पश्चात विगत दिनों 31 मई को सेवा ही संगठन कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी एवं आगामी 16 व 17 जून को भुपेश सरकार के ढाई साल पूरा होने पर पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम सवाल तो उठेगा भूपेश जवाब तो देना पड़ेगा के तहत प्रत्येक जिले के 2 मंडल में मोर्चे द्वारा कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु कहा गया और आगामी 21 जून को केरल के राज्यपाल महामहिम मो. आरिफ खान का आज के भारत निर्माण में मुस्लिमो का भूमिका विषय को लेकर बेबिनार आयोजित है उसमें प्रत्येक जिले से 25 लोगो को जुड़ना है उसकी सूची तैयार करने हेतु आग्रह किया गया। बैठक में प्रस्तावना प्रदेश महामंत्री शाहिद खान ने रखा व बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री शकील अहमद ने किया। इस वर्चुवल बैठक में जसपाल सिंह रंधावा (रायपुर), मो. मकबूल खान (बिलासपुर), आबिद खान (महासमुन्द), अंकुर जैन (कोरिया), स्वरूप थॉमस (सरगुजा), इरफान शेख (राजनांदगांव), आसिफ मेमन (गरियाबंद), नजमूल हक (दंतेवाड़ा), जावेद अली (सुकमा), अय्यूब खान (जांजगीर-चाम्पा), रविन्द्रर भाटिया (रायगढ़), महबुल्ला रजा (सूरजपुर), असलम आजाद (जशपुर), दलजीत सिंह (रायपुर ग्रामीण), रियाज कुरैशी (बालोद), ईरशाद खान (कोंडागांव) आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button