
अनूपपुर। सर्वजन सुखाय के अध्यक्ष पुष्पा पटेल ने डाॅक्टर श्यामा मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आमला, नीम, आम, बीही के फलदार वृक्ष का रोपण किया इस अवसर पर पुष्पा पटेल ने कहा कि आज जिस तरह से देश तमाम तरह के प्राकृतिक संकटों से जूझ रहा है कहीं बाढ़ आ रही है तो कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं भूकंप आ रहे हैं, शायद इन सब का एक ही कारण है पर्यावरण का असंतुलन। आज इंसान प्रकृति को दूर करके अपने भौतिकता के सुख को देखने के लिए अट्टालिका बनाने की होड़ में लग गया है, जहां मन चाहा वहां पर कॉलोनी बनाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं, शायद इसी का दुष्परिणाम है कि हम अपने जीवन को संकट में डालते जा रहे हैं। कहा कि इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें प्रकृति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा प्रकृति का संरक्षण करना होगा अपने पर्यावरण को बचाना होगा और इन सब का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्ष लगाकर करो सिंगार धरती माता कर रही पुकार। तो आइए हम सब संकल्प ले की हम सब अपने जीवन में विभिन्न अवसरों पर एक वृक्ष जरुर लगाएंगे और उसको पाल कर बड़ा करेंगे तभी हमारा यह संकल्प पूरा होगा। और पुष्पा पटेल ने लोगों से अपील किया कि महीने में एक पौधा जरूर लगाएं और उनकी देखरेख करें जैसे हमें जीने के लिए खाना की जरूरत पड़ती है वैसे ही जीने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है। इस कार्यक्रम में दीपक, मनोज, सुमन की उपस्थिति थी।