
कोरिया। नाबालिग लड़की के अचानक घर से लापता हो जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बालिका को सकुशल बरामद कर लिया साथ ही उसे भगाकर ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2021 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की घर में बिना बताए कहीं चली गई है। उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। नाबालिक लड़की के लापता हो जाने के मामले में तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद उनके दिशा निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चौहान,आरक्षक विमल जायसवाल,आरक्षक सजल जायसवाल,महिला आरक्षक रीता सिंह के साथ एक टीम बनाकर लापता बालिका की तलाश शुरू की गई। टीम के द्वारा जांच करने पर जानकारी मिली थी लड़की मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में है। टीम तत्काल अनूपपुर पहुंची जहां नाबालिग रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते हुए मिली जिसे बरामद कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि आदित साक्य नाम का युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया और दस्तयाब बालिका को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।