छत्तीसगढ़

नगर पंचायत खोंगापानी के एकतानगर में सफाई कार्य ना होने की शिकायत एवं बी.टी. सड़क मरम्मत कार्य करवाने की माँग

मनेन्द्रगढ़। नगर पंचायत खोंगापानी के नेता प्रतिपक्ष व पार्षद वार्ड क्र 04 जगदीश मधुकर ने महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र यू.टी.कंझरकर से मुलाकात कर नगर पंचायत खोंगापानी के एकतानगर में साफ सफाई का कार्य नही होने की जानकारी दी साथ ही सड़क बनवाने की मांग रखी। प्रेसवार्ता में जगदीश ने बताया की एकतानगर में असीमित गन्दगी फैली हुई है। बरसात की वजह से अब तो लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। सफाई का काम एसईसीएल से होता था लेकिन वह भी पिछले 2 वर्ष से रुका हुआ है। सफाई कार्य का टेंडर प्रत्येक वर्ष एसईसीएल के द्वारा होता है। 2019-2020 से 2020-2021 तक सफाई कार्य का टेंडर 2 वर्ष के लिए हुआ था। पाँच महीने बीत जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने एसईसीएल के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मधुकर ने आगे बताया की टेंडर हुए पाँच महीने हो गए पर किसी भी प्रकार का सफाई कार्य प्रारंभ नही हुआ है। अधिकारियों का कहना है की टेंडर गलत हुआ है जिस वजह से उक्त टेंडर को निरस्त किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने लिखित रूप से उपक्षेत्रीय प्रबंधक से सफाई कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा फिर भी कार्य प्रारंभ नही हुआ। एसईसीएल के द्वारा सफाई कार्य प्रारंभ ना करना कही ना कही बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। महाप्रबंधक से सफाई कार्य प्रारंभ करवाने की माँग किया गया एवं 2 वर्ष के लिए जो सफाई कार्य का टेंडर हुआ था उसकी जाँच की माँग की गई। महाप्रबंधक ने सफाई कार्य प्रारंभ करवाने को भरोसा दिलाया और कहा की सफाई कार्य जल्द प्रारम्भ किया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने एक अन्य मांग भी महाप्रबंधक के समक्ष रखी। उन्होंने कहा की एकतानगर मुख्य मार्ग एवं समस्त कालोनियों में एस. ई. सी. एल. के द्वारा बी.टी. सड़क निर्माण कार्य 2016 में कराया गया था जो आज की स्तिथि में बहुत जर्जर हो गया है। जगह जगह गड्डे हो गई है जिससे लोगों का उस मार्ग से चलना दूभर हो गया है। बी.टी. सड़क मरम्मत कार्य के लिए नेता प्रतिपक्ष ने कई बार मौखिक रूप एवं लिखित रूप से महाप्रबंधक एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक से माँग की गई है पर आज तक वह काम नही हुआ।एकतानगर निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की जर्जर स्तिथि को देख कर आज फिर से स्मरण पत्र के रूप में महाप्रबंधक से मुलाकात कर सड़क मरम्मत के लिए माँग की गई है। इस पर महाप्रबंधक ने आश्वासन देकर कहा है की हम भरपूर कोशिस करेंगे और जल्दी ही सड़क की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button