
कोरिया। अवैध महुआ शराब का परिवहन और बिक्री करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिससे 15 लीटर शराब के साथ परिवहन में उपयोग किये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई 2021 को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति लालपुर से चैनपुर होते हुए मनेंद्रगढ़ की तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैनपुर एलआईसी ऑफिस के पास कार्यवाही की गई।आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ शराब 15 लीटर कीमत 3000 रुपये एवं बजाज डिस्कवरमोटर साइकिल जप्त किया गया। मामले में अपराध क्रमांक 215/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी राजेंद्र बसोर पिता सुकाल बसोर उम्र 27 वर्ष निवासी लालपुर थाना मनेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक इस्तायक खान, जितेंद्र ठाकुर,राजेश रगड़ा की प्रमुख भूमिका रही।