पामगढ़ - पामगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) प्राथमिक शाला परिषर में सामुहिक रूप से प्रथम वर्ष रंगारंग वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज खूँटे सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार( ब) वरिष्ठ अतिथि के रूप पंचगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की शैलचित्र पर पूजा अर्चना कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर फूल माला माल्यार्पण कर किया गया । इस बीच विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमे स्कूली बच्चो के द्वारा शान दार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रुस्तुति दी गयी जिसमे देश भक्ति गीत , छत्तीसगढ़ी गीत , सुआ गीत, कर्मा गीत, मिक्स सांग , भोजपुरी सांग, पंजाबी सांग , धार्मिक गीत सहित स्वच्छ सुग्घर छत्तीसगढ़ गीत को लेकर भी डांस किया गया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर हाई स्कूल अमिता एवं साथी डारी रे डारी, पल्लवी एवं साथी - ऐ मोर जहुरिया, भूमिका एवं साथी - कर्मा गीत, मिडिल स्कूल से संचिता एवं साथी - अरपा पैरी के धार, योगिता एवं साथी - छम छम पायल बाजे, देविका एवं साथी - कर्मा, प्रथामिक शाला से सुहानी सिमरन - अरपा पैरी के धार, प्रियंका एवं साथी - छोटे छोटे गईया, देवेंद्र एवं अनुराग - तिरंगा ऊँचा रहे, इन सभी बच्चो को नगद व शील्ड के साथ कॉपी पेन देकर ग्राम पंचायत द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस बीच वार्षिकोत्सव के पूर्व ही ग्राम पंचायत में छोटे बड़े बालक बालिकाओं का मैराथन दौड़ भी कराया गया जिसमें गांव के अधिकांश छोटे बड़े युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । वही मैराथन दौड़ में बालक में प्रथम कृष्ण कुमार यादव सेकंड आकाश कुमार खरे वही बालिका मे प्रथम रोशनी लहरे सेकंड सालनी साहु रहे। वही छोटे बच्चो में प्रथम अनीक लहरे सेकंड सतीश वानी सहित सभी प्रतिभागियों को नगद व शील्ड मेडल से सम्मनित किया गया । वही संस्कृति कार्यक्रम में पंचायत द्वारा विद्यालय परिवार के टीचरो को भी डायरी पेन भेंट कर सम्मानित किया गया । वही सरपंच नीरज खूँटे के आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राएं ग्राम के गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।