
राजनगर। संगठन को मजबूत बनाने एवं कार्यकर्ताओं को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर युवा कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई की बैठक आयोजन सामुदायिक भवन न्यू राजनगर में आयोजित किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू चैहान अध्यक्ष यूथ जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर उपस्थित थे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद रफी अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई अनूपपुर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विधानसभा कोतमा अध्यक्ष विकास यादव के अगुवाई में रखा गया था यहां पर राजनगर ब्लॉक के यूथ कार्यकर्ता शामिल थे जिनके बीच संगठन के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई एवं संगठन को मौजूद प्रदान करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अमित सेन हर्षित मणि तिवारी, आलोक सिंह, विपिन दुबे, अंकित सोनी, समीर पयासी, प्रशांत मिश्रा, राहुल सेन, प्रमोद कुमार एवं बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेसियों एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।