छत्तीसगढ़

एसईसीएल को मिले 138 प्रबंधन प्रशिक्षु

बिलासपुर। कोलइण्डिया द्वारा खुली भर्ती अंतर्गत परीक्षा उत्तीर्ण कर विभिन्न केडर के 138 प्रबंधन प्रशिक्षु को एसईसीएल में नियुक्त में किया गया है। इसके अंतर्गत सिविल विभाग में 10 प्रबंधन प्रशिक्षु, इलेक्ट्रिकल विभाग में 34 प्रबंधन प्रशिक्षु, फाईनेन्स एण्ड एकाउन्ट विभाग में 41 प्रबंधन प्रशिक्षु, मार्केटिंग एण्ड सेल्स विभाग में 05 प्रबंधन प्रशिक्षु, मटेरियल मैनेजमेंट विभाग में 06 प्रबंधन प्रशिक्षु, मेकेनिकल विभाग में 06 प्रबंधन प्रशिक्षु, पर्सनल एण्ड एचआर विभाग में 04 प्रबंधन प्रशिक्षु एवं सिस्टम विभाग में 08 प्रबंधन प्रशिक्षु की पदस्थापना कोलइण्डिया द्वारा एसईसीएल में की गयी है। प्रबंधन प्रशिक्षुओं हेतु यह परीक्षा वर्ष 2019 में ऑनलाईन आयोजित की गयी थी एवं उत्तीर्ण प्रतिभागियों का साक्षात्कार वर्ष 2020 में आयोजित किया गया था। एसईसीएल में कर्मियों के निरंतर सेवानिवृत्ति को देखते हुए उक्त नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं की नियुक्ति से निश्चय ही कम्पनी की कार्यक्षमता व कार्यदक्षता में और अधिक वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button