तहसीलदार कोतमा के रवैये से परेशान होकर अधिवक्ता संघ कोतमा द्वारा sdm को सौपा गया ज्ञापन
तहसीलदार कोतमा के रवैये से परेशान होकर अधिवक्ता संघ कोतमा द्वारा sdm को सौपा गया ज्ञापन
अधिवक्ता संघ कोतमा द्वारा तहसीलदार पंकज तिवारी के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कर रहे हल्लाबोल
संतोष चौरसिया व प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा में पदस्थ कोतमा के तहसीलदार पंकज तिवारी के ढुलमुल रवैये और घूसखोरी से परेशान होकर आज अधिवक्ता संघ कोतमा द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए sdm कार्यालय के पास हल्लाबोल करते हुए सभी अधिवक्ता जनों द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा गया कहा जाए तो तहसीलदार पंकज तिवारी द्वारा ज्यादातर प्रकरण में 5000- 10000 रुपये घुसलेकर प्रकरण पर सुनवाई की जाने की आरोप लगा रहा देखा जाए तो आये दिन तहसीलदार और तहसील के सभी कर्मचारियों द्वारा 100 -200 लिए बिना किसी तरह की कोई काम नही की जाती है रजिस्ट्री नामांतरण में जमकर भरस्टाचारी करते हुए तहसील में तमासा बनकर रखने वाले तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही के की मांग करते हुए मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए कर रहे मांग अब देखना है कि इसमें प्रशासन द्वारा कितना सहयोग किया जाता है या फिर तहसीलदार को बचा कर शाशन प्रशासन खुद भरस्टाचार करती है अब यदि अधिवक्ता संघ के समस्याओ का निराकरण नही किया जाता है तो उग्र आंदोलन करते हुए तहसील कार्यालय में तालाबन्दी करते हुए अनशन में बैठा जा सकता है,जिसमे सभी अधिवक्ता संघ के साथ रमेश गुप्ता ,संतीश गौतम ,त्रिवेणी शंकर तिवारी,भैयाराम तिवारी ,जशवीर सिंह अरोरा,राजेश सोनी,के साथ साथ राष्टीय सयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर सौपा गया ज्ञापन