अनूपपुर

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती प्रत्येक मतदान केंद्र पर भाजपा करेगी सुंदरकांड-बृजेश गौतम

जिला भाजपा कार्यालय में होगा जन्मशताब्दी की वर्चुअली बैठक

स्व. ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाएगी भारतीय जनता पार्टी
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन पर्व के रूप में मनाएगी। वहीं, स्व. ठाकरे की जयंती पर 30 अगस्त को पूरे अनूपपुर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगा और अनूपपुर जिला इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के मार्गदर्शन में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्व. ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। संगठन के शिल्पी स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मतिथि 30 अगस्त, जन्माष्टमी से उनके जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि संगठन पर्व के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं स्व. ठाकरे की जयंती पर 30 अगस्त को सभी 692 मतदान केंद्रों पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, इसके उपरांत वक्ताओं द्वारा स्व. ठाकरेजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। एवं स्व. ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

Related Articles

Back to top button