राजनगर महाविद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम, महाविद्यालय ने किया स्वागत
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी सत्र 2021-22 के खेल कैलेंडर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में 7 दिसम्बर 2021 को आयोजित की गई थी। जिसमें तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुढार, कोतमा, जयसिंह नगर, राजनगर तथा पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें शासकीय महाविद्यालय राजनगर की वॉलीबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया जिसके पश्चात प्रतियोगिता में जीत हासिल कर आए छात्रों का महाविद्यालय परिवार द्वारा फूल मालाओं के साथ चंदन लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजनगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माया पारस ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। हार भी जाओ तो गम ना करो, फिर से खेलो मगर हौसला कम ना करो। आप सभी लोगों को महाविद्यालय परिवार हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। आप लोगों के प्रतिभाओं का हम सम्मान करते हैं। इसी क्रम पर श्री राय सिंह सोलंकी सहायक प्राध्यापक ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा डॉक्टर हीरा सिंह गोंड सहायक अध्यापक ने अपने विचारों से सबको खेल भावना से ओतप्रोत किया, जो भविष्य में प्रेरणादायक रहा। इस स्वर्णिम अवसर पर स्टाफ की उपस्थिति गौरवान्वित रही।