नगर पालिका अमरकंटक उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ विफल
भाजपा जिला अध्यक्ष की रणनीति हुई सफल

रिपोर्टर राजेश सिंह
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका उपाध्यक्ष राम गोपाल दुबे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पार्षदों के द्वारा लगाया गया था जो भी विफल हो गया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने पहले तो 2 दिसम्बर को पार्षदों का सम्मेलन बुलाया था लेकिन उस सम्मेलन में कोई भी पार्षद उपस्थित नहीं हुआ इसके पश्चात एसडीएम ने मौका देते हुए 3 दिसम्बर को पुनः सभी पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलाया लेकिन 3 दिसम्बर को भी नगर पालिका अमरकंटक का कोई भी पार्षद उपाध्यक्ष के खिलाफ सामने नहीं आया जबकि नगर पालिका अमरकंटक में 3 पार्षद कांग्रेस के और एक पार्षद निर्दलीय तथा 11 पार्षद भाजपा के हैं किसी पार्षद के उपस्थित न होने के कारण नगर पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव अवधे मुंह गिर गया इस तरह से नगर पालिका अमरकंटक उपाध्यक्ष की कुर्सी पर राम गोपाल दुबे दी बरकरार रहेंगे अविश्वास प्रस्ताव को विफल करने में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की कुशल रणनीति कामयाब रही जिन्होंने लगातार दो दिनों से अमरकंटक में समय देते हुए भाजपा के नगरपालिका उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी की कुर्सी को बचाने का कार्य किया वही कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल की साख पर भी बट्टा लगा है क्योंकि उनके तीन पार्षद होने के बाद भी इस अविश्वास प्रस्ताव में किसी ने विरोध करने का साहस नहीं जुटा पाया भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम का यह एक बड़ा प्रहार कांग्रेस पर माना जा रहा है वही इस विजय के साथ ही विरोधियों के भी मंसूबों पर पानी फिर गया है।