छत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के संबंध में फ्रेंड्स ग्रुप ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मनेन्द्रगढ़। माननीय मुख्यमंत्री जी के मनेन्द्रगढ़ आगमन पर क्षेत्र की बहुत पुरानी और बहुप्रतीक्षित मांग मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप ने मुख्यमंत्री जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि हमारे क्षेत्र के दोनों विधायक सविप्रा उपाध्यक्ष माननीय गुलाब कमरों जी एवं माननीय डॉ. विनय जयसवाल जी, कलेक्टर कोरिया, सांसद प्रतिनिधि एवं जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि का निरीक्षण 29 जुलाई 2020 को किया गया जिससे पूरे कोयलांचल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी। सरकार के इस निर्णय से पूरे कोरिया जिले एवं आसपास के जिले के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा सहित विकास हेतु नए मार्ग प्रशस्त होंगे। कोरोना (कोविड-19) काल में इस निर्णय से पूरे क्षेत्र में एक ऊर्जा का संचार हुआ। पूरा क्षेत्र दशकों से विभिन्न मांगों को लेकर एवं घोषणा पश्चात क्रियान्वयन ना होने को लेकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा था परंतु 29 जुलाई 2020 को समस्त जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण के साथ ही दोनों विधायक महोदय के संयुक्त कथन की आगामी 2 माह में मेडिकल कॉलेज महेंद्रगढ़ का भूमि पूजन किया जाएगा इससे क्षेत्र में जो खुशी की लहर दौड़ी थी आज उसी कार्य के क्रियान्वयन को लेकर थोड़ी संशय की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसे आप ही जल्द दूर करेंगे ऐसी जनता की कामना है मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप एवं क्षेत्र की जनता चाहती है कि मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन आपके कर कमलों द्वारा हो और पूरा वनाच्छादित कोयलांचल क्षेत्र जो पिछड़ गया है वह भी संपूर्ण प्रदेश के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो। मनेन्द्रगढ़ की 3000 से ज्यादा बहनों ने आपको राखी भेजकर मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं मनेन्द्रगढ़ जिले का नेग मांगा था। बड़े भैया जी ने एक नेग तत्काल दिया जिसके लिए सभी बहने आप का सम्मान करना चाहती हैं। हमें आपसे पूर्ण आशा एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द आप अपने कर कमलों से मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने की महती कृपा करेंगे। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप से अंकुर जैन, आशीष मजूमदार, राजेन्द्र तिवारी, रवि अग्रवाल, जसमीत कौर, मनप्रीत कौर जी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button