अनूपपुर

नगर पालिका परिषद, बिजुरी में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान

अनूपपुर। निकाय के वार्ड क्रमांक 10, 11 तथा 12 में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के दौरान घरेलू कचड़े के स्रोत पृथक्करण हेतु जागरूक व प्रेरित करने हेतु स्थानीय रहवासियों को सूखा-गीला और घरेलू हानिकारक कचरा को पृथक-पृथक कर कचड़ा वाहन में दिए जाने हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया और कचड़े के समुचित एकत्रीकरण व निपटान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में अपनी सहभागिता निभाने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में निकाय के स्वच्छ भारत मिशन की टीम तथा संधान ट्रस्ट की जन जागरूकता टीम उपस्थित रही। उक्त अभियान के दौरान नागरिकों ने अपने अपने घर के कचरे को स्रोत पर ही पृथक पृथक कर नगर पालिका के कचरा वाहन को दिया तथा शपथ लिया कि आगे से भी वह अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके निकाय के कचरे वाहन में विहित रूप में देंगे। उक्त अवसर पर 12 नागरिकों को पृथक पृथक कचरा प्रदाय करने के लिए उनके प्रयासों को रेखांकित करते हुए चिन्हित किया गया जिन्हें आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को नगर पालिका में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में नगर पालिका की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close