
राजनगर। नगर परिषद बनगवां में कार्यरत सफाई मित्रों ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को आवेदन देकर सामूहिक रुप से सफाई कार्य बंद करने का आवेदन दिया है सफाई मित्रों ने दिए अपने आवेदन में कहा है कि नगर परिषद में हम 56 सफाई कर्मचारी कार्य करते हैं जो 15 वार्डों में झाड़ू लगाने के साथ-साथ परिषद की नालियां, मुख्य मार्ग कॉलोनी की सफाई, ट्रैक्टर एवं टिपर में सफाई करने का कार्य करते हैं किंतु परिषद द्वारा यह कह कर कि ऊपर के कार्यालय के आदेश के पश्चात हम 40 सफाई कर्मचारियों को ही कार पर रखेंगे जिससे जहां हमारे अन्य साथी बेरोजगार हो जाएंगे वही हमारे ऊपर कार्यों का भार भी पड़ेगा एवं हमारे अन्य साथियों के ऊपर परिवार के भरण-पोषण की समस्या भी आ जाएगी ऐसी स्थिति में यदि हमारे किसी साथी को निकाला जाएगा तो हम सभी सफाई कर्मचारी एक साथ पूरे नगर परिषद की सफाई कार्य को बंद करने पर बाध्य होंगे।