अनूपपुर

फर्जी रजिस्ट्री के मामले में अंगद साहू ने लगाई कलेक्टर एस.पी. से न्याय की गोहार

कोतमा। कोतमा थाना अन्तर्गत सारंगगढ विशुनटोला निवासी अंगद प्रसाद साहू व उनके परिजनो ने लिखित में जानकारी देते हुए अपनी करूण दस्तान बताए की प्रार्थी की निगवानी पटवारी हल्का में खसरा नं 527 रकवा 0.360 हे. खसरा नं 528 रकवा 0.397 हे, खसरा नं 529/2 रकवा 0.219 हे, खसरा नं 430 रकवा 0.436, खसरा नं 480 रकवा 0.40, खसरा नं 541/1 रकवा 0.040 हे, कुल रकवा 1.788 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है, उक्त वर्णित भूमि की ऋण पुस्तिका कहीं गुम गई थी जो द्वितीय ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए छुलहा निवासी वकील प्रकाश नारायण गौतम को बोले तो वकील प्रकाश नारायण गौतम ने द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए 10 हजार रूपये फीस लिया और छल पूर्वक अनूपपुर मेें अंगद साहू को ले जाकर 16 जुलाई 21 को खसरा नं 529 रकवा 0.360 हे, 3200 वर्गफिट भूमि की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम से करा ली, अंगद साहू ने बताया कि मेरी उम्र 76 वर्ष है, आंखो में ठीक से दिखाई भी नही देता, जिसका फायदा उठा कर प्रकाश नारायण गौतम ने हमारे भाईयो व बच्चो को बताए बिना द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हमसे अनूपपुर के एक आफिस में ले जाकर हस्ताक्षर करवाया, हमारी फोटो खिंचवाया और हमारी जमीन की रजिस्ट्री अवैध ढंग से अपने बेटे के नाम पर करके विश्वास घात किया। बताया गया कि जिस खसरा नं 527 रकवा 0.360 हे जमीन की रजिस्ट्री छल पूर्वक वकील प्रकाश नारायण गौतम ने अपने बेटे के नाम से करवाया है, वह अंगद प्रसाद साहू व उनकी बहन राम बाई साहू के साथ सह खाते में दर्ज है, फिर भी रामबाई के हस्ताक्षर के बिना ही वकील प्रकाश नारायण गौतम ने विधि विरूद्ध छल पूर्वक रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम करवा लिया।
कोतमा के बनाए दोनो गवाह
प्रकाश नारायण गौतम ने अंगद प्रसाद साहू की जमीन की छल पूर्वक जब रजिस्ट्री करवाया तो दोनो गवाह कोतमा पुरानी बस्ती के महेन्द्र शर्मा उम्र 41 वर्ष पिता दयाराम शर्मा व अविनाश दीवान उम्र 30 वर्ष पिता स्व सुरेश दिवान पुरानी बस्ती कोतमा को बनाया जो अंगद प्रसाद साहू व उसके परिजनो को जानते पहचानते भी नही है। रजिस्ट्री में अपने बेटे का मोबाईल नं करवाए दर्ज-उपरोक्त रजिस्ट्री होना उजागर न हो सके, इसके लिए वकील प्रकाश नारायण गौतम ने जब अंगद प्रसाद साहू से छल पूर्वक रजिस्ट्री करवाए तब रजिस्ट्री में जो मोबाईल नं 9713190682 दर्ज करवाए जो उदित गौतम के नाम से है, जो अंगद साहू का न बेटा है न भाई है न ही रिस्तेदार है, बल्कि वकील प्रकाश नारायण गौतम का बेटा है।
झूठे केश में फंसाने की धमकी
अंगद प्रसाद साहू ने बताया कि जब प्रकाश नारायण गौतम व उनके बेटो से पूछे की ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हमारी जमीन की छल पूर्वक रजिस्ट्री क्यो करा लिए, तब वह व उनका बेटा बोला हॉ रजिस्ट्री करवा लिए है, जहां शिकायत करते बने करो, ज्यादा इधर उधर शिकायत करोगे तो झूठे केश में फंसा कर तुम्हे जेल में भेजवा देंगें। कलेक्टर, एस पी के यहां की गई है शिकायत-अंगद प्रसाद साहू व उनके परिजनो ने बताया कि ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर वकील प्रकाश नारायण गौतम द्वारा छल पूर्वक कराई गई रजिस्ट्री मामले की 15/8/21 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व जिला कलेक्टर अनूपपुर के यहां शिकायत की गई, लेकिन फर्जी करने वाले प्रकाश नारायण गौतम के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही अभी तक नही हुई।
कोतमा थाने में की गई लिखित रिपोर्ट
बताया गया कि फरियादी अंगद प्रसाद साहू द्वारा उक्त मामले की लिखित रिपोर्ट दिनांक 4/9/29 को कोतमा थाने में की गई, जिसमें आज तक आरोपी के खिलाफ न मामला कायम किया गया न ही पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही ही की गई।
कलेक्टर व एस पी से लगाए न्याय की गोहार
अंगद प्रसाद साहू व उसके परिजनो ने ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हस्ताक्षर करा कर 3200 वर्ग फिट भूमि की छल पूर्वक अवैध ढंग से रजिस्ट्री कराने वाले वकील प्रकाश नारायण गौतम व उसके दोनो बेटो व गवाहो के खिलाफ जांच उपरांक्त कडी कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को न्याय दिलाने की गोहार लगाए है।
इनका कहना है
वहीं इस संबंध में अंगद साहू के रिपोर्ट पर एस आई रामेश्वर बैस से बात की गई तो उनका कहना था हॉ रिपोर्ट आई जांच चल रही है, जांच उपरांत अग्रिम पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी।
रामेश्वर बैस
उपनिरीक्षक, कोतमा

 

Related Articles

Back to top button