
अनूपपुर। राजनगर का गौरव लक्ष्मण केवट जिसने अपने अदम्य वीरता का साहस दिखाते हुए 19 मुठभेड़ों में 41 नक्सलियों को ढेर किया वही 100 से अधिक खूंखार नक्सलियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया जहां इसकी अदम्य साहस को देखते हुए महामहिम राशि वाला चार बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया चौथा वीरता पुरस्कार 26 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिया गया जिसके पश्चात नगर आगमन पर नगर वासियों जिसमें क्षेत्र के राजनीतिक ,सामाजिक ,मीडिया ,युवा एवं अन्य सभी आम आम जनों ने शामिल होकरअपने क्षेत्र के वीर जवान सपूत लक्ष्मण केवट का जोरदार स्वागत किया जहां लक्ष्मण केवट के नगर आगमन करते ही सर्वप्रथम रामनगर थाना के पास थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति एवं पुलिस स्टाफ की अगुवाई में लक्ष्मण केवट का जोरदार स्वागत किया गया वही समाजसेवी महेश जेठानी ने मेडल पहना कर लक्ष्मण केवट को सम्मानित किया जिसके पश्चात जुलूस के माध्यम से नगर का भ्रमण करते हुए राजनगर ग्राम पंचायत बनगवां पहुंचे जहां जागृति क्लब द्वारा लक्ष्मण केवट का स्वागत किया गया जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया। लक्ष्मण के संबंध में बता दे कि लक्ष्मण के अंदर नक्सलियों का सफाया करने का जुनून इतना अधिक है कि फरवरी 2014 से अगस्त 2019 तक 100 से अधिक एनकाउंटर करते हुए कुल 25 सफल नक्सली एनकाउंटर के माध्यम से 41 हार्डकोर नक्सलियों को मार जाने में सफलता हासिल की तो 100 से अधिक नक्सलियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया लक्ष्मण केवट वर्तमान में छत्तीसगढ़ के गातापार थाना मैं निरीक्षक के पद पर कार्यरत है लक्ष्मण केवट 1 जुलाई 1986 राजनगर कोयलांचल की धरती पर जन्म लिया जहां 12वीं तक की शिक्षा राजनगर आदर्श उच्च माध्य विद्यालय से हासिल करने के पश्चात वर्ष 2007 में आरक्षक के पद पर सूरजपुर जिला में सेवा देना प्रारंभ किया वही वर्ष 2011 में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के द्वारा एक स्कीम के तहत कांस्टेबल हेड कांस्टेबल का डिपार्टमेंटल परीक्षा लिया गया और पास में जवानों को सीधे सब इंस्पेक्टर बनाकर 10 वर्षों के लिए अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोस्टिंग दी गई जहां लक्ष्मण के बाद अपनी जान की परवाह ना करते हुए वर्ष 2012 में बीजापुर में पदस्थ हुए जिसके बाद बाद इन्होंने नक्सलियों से टक्कर लेते हुएलेते हुए उनका नरसंहार करते गए और एक से बढ़कर एक नक्सलियों के इनकाउंटर चाहिए जिसको देखते हुए इन्हें चैथी बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया लक्ष्मण केवट के स्वागत समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों में गिरिजेश श्रीवास्तव, मनोज सिंह, समर बहादुर सिंह, विकास श्रीवास्तव, मिथुन राठौर, यशवंत सिंह, दीपक सिंह, मुकेश, अखंड प्रताप सिंह, सुमिता शर्मा, अयोध्या सिंह, अमित सेन गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।