Breaking News

संतोष चौरसिया

*नगर पसान मे भागवान शिव जी का अभिषेक एवं* *महामृत्युंजय जाप पूजन का आयोजन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा जिला अनूपपुर के कोयलांचल नगरी पसान मे स्व,श्री श्यामलाल मिश्रा पत्नि श्रीमती शिवलली मिश्रा की पुत्र भाई सतीश श्रीमती ममता मिश्रा, भाई संजू मिश्रा श्रीमती विमला मिश्रा के निज निवास पर भगवान् शंकर जी का महामृत्युंजय जाप पूजा प्रख्यात विद्वान शास्त्री पंडित शिवसम्पत तिवारी मैहर पंडित प्रेमलाल त्रिपाठी जी सतना समस्त सह विद्वानो के साथ जाप पूजा 5नवमंवर2019 से कराते हुए ।जिसमे 11 दिसंबर 2019 को समापन वेला पर M.D.S.M.P.के मशहूर कलाकार सिंगर अन्रू मिश्रा का भव्य देवी गीत भजन का कार्यक्रम का भव्य आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त भक्त जनों से अपील किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें साथ ही अनु मिश्रा के भक्ति में गानों का आनंद लें

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button