
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अनूपपुर के निवासी चाहे वे कहीं भी जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा विभिन्न प्रदेशों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनके द्वारा सम्बंधित प्रदेशों में निवास कर रहे अनूपपुर के नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। इसके साथ ही जिले के अंदर नागरिकों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है, चाहे वे किसी भी प्रदेश के निवासी क्यूँ न हों। इसी क्रम में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 23 निवासियों को राशन उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं अपने घरों में रहें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07659-222563 पर सम्पर्क करें।