छत्तीसगढ़

महिला शासकीय अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार अक्षम्य-अंकुर जैन

राजनीतिक आतंकवाद की शिकार हुई सोनल जैन को मिले न्याय

मनेन्द्रगढ़। अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी श्रीमती सोनल जैन उप अभियंता जनपद पंचायत बरमकेला जिला रायगढ़ में पदस्थ थी। जिनके साथ उक्त ब्लॉक के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा उनके साथ किए जा रहे छेड़खानी से परेशान होकर श्रीमती सोनल जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उसके बाद 15 अगस्त 2020 को इस पूरे मामले में उल्टा सोनल जैन को पुलिस द्वारा बिना कारण बताए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जहां उनके साथ जेल कर्मियों द्वारा मारपीट की गई एवं श्रीमती सोनल जैन को उनके पद से नियम विरुद्ध निलंबित कर दिया गया जो कि कई तरह के प्रश्न को जन्म देता है इस पूरे मामले में अल्पसंख्यक समुदाय की शासकीय महिला कर्मचारी श्रीमती सोनल जैन लगातार 1 वर्षों से अपनी लड़ाई लड़ रही है वहीं शासन द्वारा अब तक उन्हें बहाल नहीं किया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कोरिया के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ को सौंपकर श्रीमती सोनल जैन के साथ हुई घटना की जांच कर उन्हें जल्द से जल्द निलंबन से बहाल कर उसका पूरा वेतन दिलाए जाने की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन, मनेंद्रगढ़ मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद वारिस खान, मनेंद्रगढ़ मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, बलाल अख्तर, जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील जैन, बब्लेश जैन, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य हर्ष जैन आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button