(संवाददाता हेमंत बघेल) कसडोल। दिनाँक 09-09-2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम फुडरडीह में महेंद्र नवरंगे नामक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब मध्य प्रदेश राज्य का बिक्री हेतु अपने घर मे छिपा कर रखा है कि सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक नीतू कमल को सूचना से अवगत कराने पर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जे.आर.ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के.बी. दिवेदी के मार्गदर्शन में तत्काल हमराह स्टाफ ग्राम फुंडरडीह पहुंचकर गवाह ग्राम सरपंच रामस्वरूप राय, ग्राम कोटवार किशुनदास को साथ लेकर महेंद्र नवरंगे के घर जाकर मकान तलाशी के नोटिस देकर महेंद्र नवरंगे से सहमति लेकर उनके मकान का तलाशी लेने पर मकान के कमरे में कूलर में छिपाकर रखे 60 पौवा देशी मशाला शराब, एवं राजश्री लिखा थैला में रखा 90 पौवा देशी मसाला शराब सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य बिक्री हेतु सभी प्लास्टिक बॉटल जुमला 27 बल्क लीटर कीमती 10,500 रुपये रखने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया जो कि शराब रखने के संबंध में कोई कागजात नही होना लिखित में देने से शराब को समक्ष गवाह बरामदगी गिनती पंचनामा तैयार कर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पाए जाने से देहाती नालसी कायम कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दिया गया थाना में असल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपुत के नेतृत्व में सउनि जगदेव कुमार साहू, प्र.आर मोहम्मद अरसद खान, आरक्षक प्रदीप केवट, सुरेश वर्मा, राममोहन राय का विशेष योगदान रहा।