अनूपपुर

स्थानांतरण के बाद अंगद के पांव की भांति जमे हुए हैं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी

रिपोर्टर @ संजीत सोनवानी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक 2070/20 20/जसं/24 दिनांक 4/5/2020 द्वारा अनूपपुर जिले में पदस्थ अंकुश मिश्रा सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग का स्थानांतरण जनसंपर्क विभाग भोपाल के लिए 9 मई 2020 को किया गया था लेकिन तब से लेकर अभी तक अंगद के पांव की बात उक्त अधिकारी कुर्सी पर विराजमान है जबकि स्थानांतरण के बाद इन्हें भोपाल में पदस्थ होना चाहिए था लेकिन किसकी मेहरबानी से उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया। यह एक बड़ा सवाल है, जबकि जनसंपर्क विभाग अनूपपुर के सहायक संचालक अंकुश मिश्रा का यह गृह जिला भी है और नियमानुसार उन्हें इस जिले में पदस्थ नहीं होना चाहिए लेकिन राजनीतिक जोर लगाकर वह आज भी जमे हुए हैं और विभाग में काला पीला कर रहे हैं इनके कार्यकाल के दौरान फर्जी बिलों का भुगतान बड़े पैमाने पर विभाग में किया गया है तथा मीडिया के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किए जाने की भी शिकायतें मिल रही हैं चाहे वह अपने चहेतों को बिना काम किए लाभ पहुंचाने का हो या मीडिया कर्मचारियों के कार्यशाला तथा अन्य गतिविधियों के नाम पर फर्जी बिलों का निकाला जानास कुल मिलाकर स्थानांतरण के बाद भी उक्त अधिकारी का कुर्सी ना छोड़ना आखिर क्या साबित करता है इतना प्रेम जिले से क्यों है?

Related Articles

Back to top button