Breaking News

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर शहडोल संभाग के कई स्टेशनों में मिली ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर शहडोल संभाग के कई स्टेशनों में मिली ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति

वेंकटनगर, नवरोजाबाद और जैतहरी में रेलवे बोर्ड ने दी स्टॉपेज की स्वीकृति

अनूपपुर ।। लंबे समय से शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता के द्वारा विभिन्न स्टेशनों में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लगातार की जा रही थी जनता की मांग को प्राथमिकता के आधार पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने निरंतर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड को पत्राचार करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज किए जाने की मांग की गई थी ।संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल पर रेलवे बोर्ड ने 20 फरवरी 2024 को आदेश जारी करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत वेंकट नगर नवरोजाबाद और जैतहरी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का स्टॉपेज किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
जिन गाड़ियों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है उनमें 18235/18236बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस जो अब वेंकट नगर रेलवे स्टेशन में रुकेगी, इसी प्रकार18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज वेंकट नगर में होगा, 11751/11752रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नवरोजाबाद में,18477/18478पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज नवरोजाबाद में, 18477/18478 पुरी उत्कल ऋषिकेश एक्सप्रेस जैतहरी में स्टॉपेज होगा और 18235/18236बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी जैतहरी में सुनिश्चित किया गया है शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा की रेलवे बोर्ड के द्वारा किए गए मांग पर स्टॉपेज के आदेश जारी किए गए हैं समय का निर्धारण आने वाले समय में शीघ्र किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर यह पहल की गई थी जो आज पूरी हुई है। निश्चित तौर पर ट्रेनों के स्टॉपेज होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी। ट्रेनों के स्टॉपेज के आदेश जारी होने के बाद इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के माध्यम से दी गई

Related Articles

Back to top button