अनूपपुर

दिव्यांग होरित नाथ के चेहरे पर ट्राई साइकिल पाकर आई खुशियों की मुस्कान

अनूपपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम फुलकोना के श्री होरित नाथ ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को अवगत कराया कि वह दिव्यांग है और उन्हें दैनिक दिनचर्या के कार्य करने एवं आने जाने में कठिनाई होती है तथा हर वक्त घर के किसी न किसी सदस्य से सहायता लेनी पड़ती है। उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए कलेक्टर से ट्राई साइकिल दिलवाने की मांग की। जिस पर संवेदनशील कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने तत्काल उप संचालक सामाजिक न्याय को जनसुनवाई स्थल पर ही ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और दिव्यांग होरित नाथ को जनसुनवाई कार्यक्रम में ही ट्राई साइकिल प्रदान की गई। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग होरित नाथ ने जिला प्रशासन एवं संवेदनशील कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला प्रशासन का इस तरह का जनहितार्थ कार्य प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। इसी तरह दिव्यांगजनों को शासन का लाभ मिले इसके लिए यह प्रयास जारी रहे।

Related Articles

Back to top button