
अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ग्राम खोली ग्राम सकोला में सरपंच व पंच और ग्राम वासियों को रेलवे लाइन न पार करने ना बच्चों को रेलवे लाइन के पास जाने दे,ना पशुओं को लाइन से दूर रखना तथा बच्चों के द्वारा ट्रेन में पत्थरबाजी न करने की सलाह दी साथ ही रेलवे प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि रेलवे आपकी खुद की संपत्ति है। इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी ओम प्रकाश यादव, सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद भूपेंद्र तिवारी, आर्य भूषण सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।