छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार-विधायक गुलाब कमरो

विधायक गुलाब कमरो ने रजौली व कटगोड़ी में धान खरीदी केंद्र का किया शुभारम्भ

किसानों को केसीसी व जरूरत मन्द हितग्राहीयो को आर्थिक सहायता राशि चेक का किया वितरण
कोरिया। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोनहत पहुचे जहां नवीन धान खरीदी केंद्र कटगोड़ी का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। धान खरीदी केंद्र में किसानों ने विधायक गुलाब कमरो का भव्य स्वागत किया। विधायक ने किसानों से मिल कर उनकी बातों को सुना। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एस डी एम तहसीलदार सोनहत, मुख्यमंत्री कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। धान खरीदी केंद्र में किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है। सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम किसानों का कर्जा माफ किया। विधायक ने कहा मोदी सरकार चाहती है कि एम एस पी बन्द हो जाये, विधायक ने कहा कि सरकार किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को 2500 रुपये दे रही है। कोदो कुटकी रागी सभी को सरकार खरीद रही है। विधायक कमरो बताया कि 4 अभियान अभी आम जनता के लिए बड़े पैमाने पर चलाये जा जिसमे वन अधिकार पट्टा आय जाती निवास केसीसी प्रमाण पत्र नामांतरण फौती बटवारा का काम शिविर लगा कर किया जा रहा है, राशन कार्ड भी बनाये जा रहे हैं इसके बाद विधायक कमरो सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सोनहत ब्लॉक में सभी रोडो का मरम्मत हो चुका है, नवीन सड़क के साथ सड़को का जाल बिछ रहा है। शिक्षा के लिए आत्मानन्द और एकलव्य विद्यालय की शुरुवात की जा चुकी है एक एक घर को नल जल से जोड़ेंगे, बहुत जल्द कटगोड़ी में 27 करोड़ की लागत से पानी की व्यवस्था का प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं।
आनंदपुर नर्सरी का किया निरीक्षण
साविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी स्थित आनंदपुर नर्सरी का किया निरीक्षण नवीन रेस्ट हाउस का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर किया।
रजौली धान खरीदी केंद्र में केसीसी का वितरण
साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने रजौली में टीका कारण अभियान का निरीक्षण कर उपस्थित जन समुदाय से ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने की अपील की इसी दौरान धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया किसानों ने विधायक गुलाब कमरो का भव्य स्वागत किया इसी दौरान विधायक ने किसानों को केसीसी एवं टोकन का भी वितरण किया विधायक ने समिति कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य मे किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस सम्बन्ध में दिए निर्देश। विधायक गुलाब कमरो ने एकलब्य विद्यालय सह छात्रावास त्र सोनहत का भी निरीक्षण किया भोजन व्यवस्था व अन्य सुविधाओ की ली जानकारी,प्राचार्य व अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश
विधायक गुलाब कमरो ने रजौली में 20 लाख की लागत से गोदाम निर्माण एवं स्वागत द्वार निर्माण की घोषणा किया, इसी दौरान विधायक नवीन ग्राम पंचायत किशोरी पहुचे जहां उन्होंने ग्राम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण किया।
वनांचल ग्राम चंदहा बंशीपुर पहुचे विधायक
विधायक गुलाब कमरो अपने दौरे के दौरान चंदहा बंशीपुर और नावाटोला भी पहुचे जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी मांगों को भी रखा जिसे पूरा करने विधायक ने अश्वशन दिया।

Related Articles

Back to top button