छत्तीसगढ़

जरूरतमंदों को वितरण किया भोजन- राशन, लोग आवश्यक सावधानी बरतें: नीलू चंदन सीएचसी कसडोल का किया निरीक्षण, चिकित्सा स्टॉफ का बढ़ाया हौशला

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। सोमवार को नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमति नीलू चंदन साहू ने नगर के वार्ड 14 और 10 के गरीब असहाय लोगों को राशन, भोजन बाँटकर मदद की है, इसके बाद अध्यक्ष ने नगर के किराना दुकानों का निरीक्षण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स और वार्ड स्टॉफ का धन्यवाद देते हुये कहा कि आज देश और प्रदेश जिस तरह से कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है इसमें अहम भूमिका डॉक्टर्स पूरे नर्स स्टॉफ का विशेष योगदान है, इस महामारी में जिस तरह डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है निश्चित ही समाज के लिए सराहनीय है। इसके अलावा अध्यक्ष ने अस्पताल परिसर में काम कर रहे तमाम स्टॉफ के जज्बे को सैल्यूट करते हुये हौशला बढ़ाया है।
गरीब परिवारों को बांटा भोजन
लॉक डाउन के दौरान काम नही करने के कारण नगर में ऐसे कई परिवार मौजूद है, जिनके पास गुजर बसर के लिए दो वक्त का पैसा नही है, ऐसे में इन गरीब परिवारों के लिए नपा अध्यक्ष ने भोजन सहित राशन का व्यवस्था कराया है, उल्लेखनीय है कि ऐसे परिवारों को अध्यक्ष ने किसी भी समस्या पर तत्काल सूचना देने के लिए भी कहा है, जिससे इन्हें समय पर भोजन मिल सकें।
यह रहे मौजूद
नगर के विभिन्न वार्डो, राशन दुकान और सीएचसी कसडोल के निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमति नीलूचंदन साहु के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू, पार्षद रामखिलावन डहरिया, कांग्रेस नेता विजय साहु, सोशल मीडिया प्रभारी हरिराम कैवर्त, सुयश तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यरूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button