छत्तीसगढ़

माह भर पहले आंधी तूफान के वजह से गांव में बिजली ब्यवस्था हुआ ठप

अधिकारी नही देरहेध्यानजिसकाखामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

(दिनेश पाटले)

पचपेड़ी- मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पताईडीह में बिजली की ख़म्भे टूटने से 40 घरों में अंधेरा छा गया है जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है।
खंभे टूटने से 40 घरों मे अंधेरा में रहने मजबूर है ग्रामीण वही साथ ही रतजगा करने के लिए बेबस नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पताईडीह में 1माह पहले आधी तूफान और बारिश आने के वजह से बिजली के 6 खम्भे टूट के गिर गया है । जिसके वजह से गांव के 40 घरों का बिजली ठप पड़ गया है। जिसकी शिकायत पचपेडी की विधुत विभाग में जेई से किया गया था वही 1 माह हो जाने के बाद भी अब तक ग्राम पताईदिह के ग्रामीणों को बिजली का खंभा न लग पाना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अब इसे अधिकारी की मनमानी कहे या लापरवाही जिसका खामियाजा पताईदिह के ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। वही गांव में लाइट न होने के वजह से बिजली संबंधित सैकड़ो काम अधर पर लटक गया है । साथ ही बिजली नही होने के वजह से वहा के ग्रामीनो नहाने के लिए पानी के लिए नदी तालाब का सहारा लेना पड़ रहा है वही पीने लाइक पानी लेने जाने के लिए दूसरे गली मोहल्ले का रुख करना पड़ रहा है । ऐसा नही की इसकी जानकारी गांव के सरपंच जनप्रतिनिधियों को नही हो जानकारी के बावजूद भी अब इस समस्या का समाधान न करवा पाना लोगो के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है।
इतना बड़ा घटना और विधुत विभाग के कर्मचारियों अधिकारी सुध लेने के वजह चुप्पी साधे हुए है। अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नींद से जागते है और कब तक ग्रामीणों को सुचारू रूप बिजली ब्यवस्था करवा पाती है।
ऐसा नही की इसकी सूचना बड़े नेताओ को न हो ग्राम पताईदिह के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रिय विधायक कृष्णमूर्ति बाँधी को भी आवदेन के माध्यम से शिकायत की है बावजूद बिजली की समस्या जस का तस बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button