75 लाख का मंगल भवन बनने से पहले हो गया जर्जर-लक्ष्मी दास
भवन के चारो ओर पड़ी दरारें, नगर पंचायत लगातार करा रही है घटिया निर्माण कार्य

कोरिया। जिले के नगर पंचायत नई लेदरी में शासन के पैसों का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है जिसका लाभ आने वाले समय मे जनता को नही मिल पायेगा। नगर पंचायत नई लेदरी के मनोनीत पार्षद लक्ष्मी दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की। नगर पंचायत नई लेदरी में कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर मेन रोड पर समस्त लेदरीवासियों के लिए एक सुव्यवस्थित 75 लाख रु. का मंगल भवन निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी मंगल भवन का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और भवन के चारों ओर बड़ी-बड़ी दरारे पड़ गई है जिसे साफ देखा जा सकता है। पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव की सहमति और मिलीभगत से मोटा कमीशन की चाह में निरंतर घटिया निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लक्ष्मी दास ने वर्तमान में काबिज अध्यक्ष सरोज यादव पर स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा की पता नहीं लेदरी में और कितने घटिया निर्माण कार्य होंगे। लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ऐसा घटिया काम क्यों करवा रही है, क्या इसी दिन के लिए लेदरीवासियों ने उन्हें जिताया था जिससे वह घटिया से घटिया काम करा जमकर मोटा कमीशन वसूल सके। यह बिल्डिंग अभी कंप्लीट भी नहीं हुआ है और मंगल भवन जर्जर हालत की स्थिति में आ गया है। इन निर्माण कार्यों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह 75 लाख का भवन कितने महीने टिक पायेगा। दास ने आगे कहा है की उनके द्वारा पूर्व में इस 75 लाख के मंगल भवन के घटिया निर्माण कार्य होने पर कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी उसके बावजूद अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ने कोई कार्यवाही नहीं की। वे केवल और केवल इस 75 लाख के निर्माण कार्य का कमीशन वसूलने में व्यस्त रहीं। इस प्रकार के बेहद घटिया निर्माण कार्य में अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव को आम जनता को जवाब देना चाहिए कि वह लेदरी की गरीब जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों कर रही है। क्या आज अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव का केवल और केवल एक ही लक्ष्य कमीशन खाने व भ्रष्टाचार करने का रह गया है। आज उनके इस कार्यकाल को लेदरीवासी कभी नहीं भुला पायेंगे। इनके कार्यकाल में जितने भी सड़क, नाली व भवन निर्माण कार्य हो रहे हैं वे बेहद घटिया हो रहे हैं जो बनने के बाद मात्र 3 से 4 महीने में ही टूट कर उखड़ जा रहे हैं। शिकायत के बाद भी लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है उन्हें तो घटिया निर्माण कार्यों से कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो केवल अपने कमीशन से मतलब है। अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव बताएं कि अगर वह मोटा कमीशन ठेकेदारों से नहीं ले रही हैं तो वह लेदरी नगर पंचायत में इतना घटिया काम क्यूं करवा रही हैं। स्टीमेट से कार्य क्यूँ नही करवाये जा रहे है। उनकी खामोशी से साफ पता चल रहा है की उनकी सहमति और मिलीभगत के कारण ही लेदरी में गुणवत्ता विहीन कार्य करवाये जा रहे है। लेदरी के नगरवासी इस 75 लाख के मंगल भवन के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन लगता नही है की वे इस भवन का लाभ ज्यादा लंबे समय तक ले पायेंगे। अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव इस भवन निर्माण में कितना कमीशन खाई होंगी आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। बनते बनते ही भवन टूट रहे है जरा सोचिए कि बनने के एक साल बाद क्या होगा।