मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के कार्यकर्ता राज्य स्तरीय योग मैराथन में बने सहभागीःशासन द्वारा हुए सम्मानित

रायपुर। छग योग आयोग समाज कल्याण विभाग छग शासन द्वारा आयोजित छग वर्चुअल योग मैराथन 2021 सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 के अवसर पर आयोजित किया गया। छग वर्चुअल योग मैराथन में सहभागिता के फलस्वरूप कार्यक्रम के संचालक सह नोडल अधिकारी पी. दयानंद (आईएएस), छग समाज कल्याण संचालनालय द्वारा-मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के श्याम सुन्दर बगड़िया (संस्थापक-संचालक), फिरोज नवाब खान (बस्तर संभाग उप प्रभारी), श्रीमती इरशाद खान बेगम (जिला प्रभारी), श्रीमती अलका नीरज शुक्ला (जिला प्रभारी), श्रीमती दिकशीला बनसोडे (बालोद जिला प्रभारी), श्रीमती माधुरी निर्मलकर (बिलासपुर जिला लोक सेवा प्रभारी), श्रीमती बबिता पाण्डेय (जिला प्रभारी), सुश्री टिकेश्वरी साहू (धमतरी जिला प्रभारी) व शैलेन्द्र पाण्डेय (स्वयंसेवक) को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मां नर्मदा समिति के संरक्षक त्रय डा. शिवशरण श्रीवास्तव अमल (पूर्व वरिष्ठ बैंक प्रबंधक, छग), रमेश सिंह (पूर्व अनुविभागीय दंडाधिकारी), डा. सुरेश चंद्र राय (सीएमएच ओ) वरिष्ठ सलाहकार राजेंद्र कुमार साहू (वरिष्ठ अभियंता) व चंद्र कुमार राकेश (वरिष्ठ खान अधिकारी) समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, महिला प्रमुख श्रीमती सुषमा जंदाणी (जैन), महासचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, अंकेक्षक सुशील सिंघल, छग प्रभारी केशव बंसल, बस्तर संभाग प्रभारी देवाशीष पाल, जनसंपर्क प्रभारी सुनील चौरसिया व प्रकाश गुप्ता सहित कई और पदाधिकारी, सदस्यगण, ईष्ट मित्रों ने इस उपलब्धि पर अपनी हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं, शुभेच्छा प्रेषित की है।