उत्कृृष्ट संरक्षित कार्य संपादित करने वाले 23 रेलकर्मियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया
रिपोर्ट@देवानंद विश्वकर्मा

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड््यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी संदर्भ में विगत दिनों रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर, हाॅट एक्सल की पहचान करने तथा असुरक्षित परिस्थितियों में सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 23 कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। आज मंडल सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे ने सभी 23 कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी समर्पण, सजगता एवं निष्ठापूर्ण भाव से किए गए त्वरित कार्य की सराहना भी की गई।
इस अवसर पर वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) आर.के.सिंह,उपस्थित थे।